लखनऊ, जुलाई 3 -- भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के ब्लैक कैट कमांडो का कैंप बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या के कैंट एरिया में एनएसजी हब की स्थापना के लिए केंद्रीय गृह मंत्रायल को 8 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। गुरुवार को लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक में आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। आतंकी वारदातों के समय हालात को काबू में करने के लिए एनएसजी भारत का सबसे अहम फोर्स है। 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान एनएसजी ने मोर्चा संभाला था जिस दौरान मेजर संदीप उन्नीकृष्णन और हवलदार गजेंद्र सिंह बिष्ठ शहीद हो गए थे। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आतंकवादियों के सफाए के लिए चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद 16 अक्टूबर 1984 को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ...