अयोध्या, मार्च 14 -- जाना बाजार, अयोध्या संवाददाता। होली के दिन हैदरगंज थाना क्षेत्र के चौरे बाजार हैदरगंज मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा राम के पास शुक्रवार शाम बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई । सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राम केवल पुत्र प्रभु 50 वर्ष, इंद्रजीत पुत्र राम केवल 30 वर्ष निवासी पाराराम मुजऱे भारीनाथपुर , थाना हैदरगंज,जेठू पुत्र अज्ञात 40 नया पूरा थाना जयसिंह पुर जिला सुल्तानपुर राम संजीवन राम सजीवन पुत्र राम अवतार 50 निवासी पारसाराम के रूप में हुई है। बताया गया कि हैदरगंज की तरफ से एसयूवी चौरे बाजार की तरफ जा रही थी । इसी दौरान एसयूबी चालक ने एक साइकिल में टक्कर मार दिया । टक्कर लगने से साइकिल चालक पारा राम निवासी अंकित 20 वर्ष घायल हो गया । वहां पर मौजूद कुछ लोग बाइक से ...