नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- रामनगरी अयोध्या के राम कथा पार्क में पिछले डेढ़ महीने से बन रहे 240 फीट ऊंचे रावण के दहन की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी। गैर परंपरागत और असुरक्षित होने के नाते प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार किया । कहा नई परंपरा को नहीं दी जा रही अनुमति। आयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुमति के लिए गुहार लगाई है। फिल्मी सितारों से सजी रामलीला के आयोजकों ने ही 240 फीट ऊंचे रावण दहन की तैयारी की थी। रामलीला के संस्थापक सुभाष मलिक उर्फ बॉबी ने बताया कि बड़े दुख और पीड़ा के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि हमारी अयोध्या की रामलीला के रावण दहन की अनुमति रद्द कर दी गई है। हमने 240 फुट के रावण की तैयारी डेढ़ महीने से विभिन्न जगहों पर की थी, लेकिन अंतिम समय में अनुमति रद्द होने से हमारी आत्मा दुखी है। ...