अयोध्या, अक्टूबर 9 -- अयोध्या में एक बार फिर विस्फोट हो गया। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम एक भीषण विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान पूरी तरह ढह गया। इस हादसे में पिता और उसके तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। मौके पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। पुलिस और राहत दल जेसीबी की मदद से मलबा हटाने में जुटे हैं। मलबे के नीचे से फटे हुए एलपीजी सिलेंडर का मलबा बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया सिलेंडर फटने से हादसे की आशंका जताई जा रही है। हालांकि घटना के बाद से ही डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक रामकुमार कसौधन उर्फ पारसनाथ अपने घर में अवैध रूप से पटाखे तैयार करता था। गुरुवार की शाम करीब सात बजे घर के अंदर तेज धम...