बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता श्रीरामजन्म भूमि अयोध्या में कलश एवं ध्वजारोहण के अवसर पर सस्कृति मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर बुंदेली गायक को गायिकी के लिए बुलाया गया है। बदौसा क्षेत्र के पौहार गांव निवासी युवा गायक तरजीह मिलने से क्षेत्रवासी खुश हैं। बुंदेलखंड से सुगम् एवं शास्त्रीय गायन द्वारा देशभर में गायन से नाम रोशन करने वाले बदौसा क्षेत्र के युवा गायक रामजी सोनू त्रिपाठी को एक और गौरवपूर्ण अवसर मिला है। गायक रामजी सोनू त्रिपाठी श्रीअयोध्याधाम में 24-25 नवंबर को अयोध्याधाम श्रीराम मंदिर में कलश एवं ध्वजारोहण में अपने गायन की प्रस्तुति देंगे। जिसमे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित तमाम देशी-विदेशी हस्तियां मौजूद रहेंगी। कामदगिरि पीठम के संत डा. मदनगोपालदास महराज ने कहा कि बहुत कम उम्र में बड़ी लगन के साथ ग्रामीण परिवेश से निकलकर ...