संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 23 नवंबर की आधी रात से तीन दिन के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। यह डायवर्जन अयोध्या में रामजन्मभूमि पर 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वाजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर किया जाएगा। शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अयोध्या में रामजन्म भूमि पर ध्वाजारोहण समारोह 25 नवंबर को होना प्रस्तावित है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। इसके साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, देश के कोने-कोने से संत महात्मा, मीडिया कर्मी, उद्योगपति, साहित्कार, राजनीतिक दलों के लोग कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 23 नवंबर की रात 11 बजे से 26 नवंबर को रात्रि आठ बजे तक रूट डायवर्जन...