सिद्धार्थ, नवम्बर 26 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करते ही इटवा में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत इटवा के मुख्य चौराहे पर पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर उत्साह जताया। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान प्रभु श्रीराम का जयकार गूंजता रहा। पूर्व मंत्री ने कहा कि अयोध्या में लहराया गया आस्था का ध्वज हर भारतीय के दिल में लहरा रहा है। आज का दिन सनातन धर्म के लिए ऐतिहासिक है। पीएम मोदी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर निर्माण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण कर करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह क्षण आने वाली पीढ़ियो...