कानपुर, नवम्बर 9 -- सशक्त,संगठित, जागरूक हिन्दू समाज बनाना लक्ष्य विहिप की प्रांतीय बैठक में संगठव मंत्री ने टिप्स दिए 250 विहिप के पुरुष, महिला सदस्यों को सौंपे गए नवीन दायित्व 25 को ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराने का लिया संकल्प कानपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद, कानपुर प्रांत की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दामोदर नगर में बैठक हुई। संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि रामलला मंदिर, अयोध्या में 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि समाज चेतना, शक्ति और सामाजिक गौरव का प्रतीक है। विहिप का लक्ष्य सशक्त संगठित एवं जागरूक हिन्दू समाज बनाने का है। जब सब एक ध्वज के नीचे होंगे, तब यह क्षण इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित होगा। विहिप प्रांत मंत्री ने व्यवस्थाओं संबंधी पटल पर विस्तार से रिपोर्ट रखी। स्वागत,...