अयोध्या। संवाददाता, नवम्बर 21 -- अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। फूलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने अयोध्या विशेषतया राम मंदिर के दो सौ मीटर के दायरे में विभिन्न गेस्ट हाउसों, होम स्टे व आश्रमों में आमंत्रित अतिथियों के कमरों को छोड़कर शेष श्रद्धालुओं के द्वारा 24 व 25 नवम्बर को कराई गयी अग्रिम बुकिंग को निरस्त करने का आदेश दिया है। व्यवस्था में लगे एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तरीय आदेश के अनुपालन में यह निर्देश जारी किया गया है। बताया गया कि राम पथ पर सुबह छह बजे से अपराह्न ढाई बजे तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान आमंत्रित अतिथियों के चिह्नित वाहनों के अतिरिक्त पैदल यात्रियों का आव...