संभल, नवम्बर 26 -- हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में मंगलवार को अयोध्या में धर्म ध्वजा स्थापित होने की खुशी में मोहल्ला ठेर स्थित शिव मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि सप्त पुरियों में प्रथम श्री अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर शिखर पर धर्म ध्वज की पुनर्स्थापना हिंदू समाज का सशक्त गर्व और गौरव है। यह भारतीय संस्कृति का उद्घोष भी है। मीनू रस्तोगी ने कहा कि अब अयोध्या सुगम, स्वच्छ, आधुनिक, सुरम्य, सक्षम, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और आयुष्मान के रूप में देखी जा रही है। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार तथा संपूर्ण हिंदू समाज के संयुक्त सहयोग से अयोध्या देश ही नहीं संपूर्ण विश्व का स्मरणीय दर्शनीय और पूजनीय स्थल बन रहा है। सुमनलता शर...