रिषिकेष, नवम्बर 25 -- अयोध्या के राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से धर्म ध्वजा फहराए जाने को लेकर तीर्थनगरी के लोगों में भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इसके उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश के रघुनाथ मंदिर में कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ किया। मंगलवार विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग त्रिवेणी घाट स्थित रघुनाथ मंदिर में कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ किया। उन्होंने प्रभु श्रीराम के चरणों में प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में धर्म ध्वजा का शुभारंभ भारत की सनातन आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और गौरव का प्रतीक है, जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने भाजपा ऋषिकेश मंडल द्वारा इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अनुष...