अयोध्या, जुलाई 28 -- अयोध्या। स्वच्छता सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड की ओर से अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत अयोध्या में दो सुलभ शौचालय परिसरों का निर्माण कराया गया है। इन परिसरों का उद्घाटन किया गया। आठ-आठ सीटों वाले यह सुलभ शौचालय परिसर चौधरी चरण सिंह घाट और साकेत पेट्रोल पंप के पास स्थापित किए गए हैं। इनका शुभारंभ पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के निदेशक सह चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को किया। इस अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. लिली गुप्ता, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के नियंत्रक फतेह बहादुर सिंह, व सुलभ इंटरनेशल के उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...