नई दिल्ली, अगस्त 5 -- यूपी के अयोध्या में दिल छू लेने वाला एक नजारा देखने को मिला है। यहां आईजी प्रवीण कुमार ने रिटायर हुए अधीनस्थों को बिल्कुल अलग अंदाज में विदाई दी। आईजी ने रिटायर हुए दरोगा सुरेंद्र, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद और श्रीप्रकाश को अपनी कार में बिठाया और खुद गाड़ी को धक्का देकर विदा किया। यूपी के पुलिस महकमे में ऐसे नजारे कभी कभार किसी आईजी-डीआईजी, एसएसपी जैसे किसी बड़े अफसर के रिटायरमेंट या तबादले के वक्त ही दिखते हैं। लेकिन आईजी प्रवीण कुमार ने जब रिटायर हो रहे अधीनस्थों के लिए वैसी संवेदनशीलता और सम्मान दिखा तो हर कोई इसकी तारीफ कर उठा। पुलिसकर्मियों की विदाई और आईजी द्वारा गाड़ी को धक्का लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है। हर कोई आईजी के इस अंदाज की तारीफ कर रहा है। पुलिस कर्मियों के र...