नई दिल्ली, अगस्त 22 -- यूपी में अयोध्या रामनगरी के बीकापुर क्षेत्र में रात्रि एक बजे के आसपास में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दशरथ पुर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रभाकर तिवारी (26 वर्ष) पुत्र गणेश तिवारी और रोहित सिंह (30 वर्ष) पुत्र मनोज सिंह निवासी ग्राम भदौली बुजुर्ग थाना महराज गंज जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। घायल अंकित पुत्र संजय सिंह को जिला अस्पताल फैजाबाद रिफर किया गया है। रात्रि गश्त ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार को पीआरवी के प्रभारी कांस्टेबल अखिलेश यादव ने मोबाइल से सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को...