लखनऊ, दिसम्बर 28 -- अयोध्या में अखिल भारतीय महापौर परिषद के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रादेशिक महापौर सम्मेलन के अखिरी दिन रविवार को प्रदेश के शहरों को स्वच्छ, हरित व स्मार्ट बनाने पर मंथने हुआ। यहां के एक निजी होटल में विचार-विमर्श के साथ आगे की योजनाओं पर गंभीर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने की। बैठक में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल के अलावा बरेली, कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, गोरखपुर और प्रयागराज के महापौर भी शामिल हुए। बैठक के दौरान नगर निगमों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों, स्वच्छता अभियानों, पर्यावरण संरक्षण और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर गहन चर्चा की गई। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, हरित क्षेत्र विकास, नागरिक सहभागिता और सतत शहरी विकास जैसे विषयों को भविष्य की प्राथमि...