नई दिल्ली, जून 9 -- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर चमकती-दमकती अयोध्या नगरी में बसने की चाहत बढ़ी है। इस बीच यूपी की इस धर्मनगरी में जमीन खरीदना आज से और महंगा होने जा रहा है। करीब आठ साल बाद जिले में जमीनों के सर्किल रेट में 200 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ोतरी जमीन के उपयोग और स्थान के आधार पर की गई है। सर्किल रेट जिला प्रशासन द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में जमीन के मूल्य का आकलन होता है। इसी के आधार पर जमीनों की बिक्री या खरीद पर स्टांप ड्यूटी तय की जाती है। इसी के आधार पर प्रशासन किसानों सहित भूमि मालिकों से संपत्ति का अधिग्रहण करता है। 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार यह आदेश शनिवार से प्रभावी हो गया है। शनिवार को अवकाश होने के चलते नए सर्किल रेट के अनुसार जमीनों की रजिस्ट्री...