अयोध्या, सितम्बर 30 -- अयोध्या, संवाददाता। उप्र आवास एवं विकास परिषद की ओर से विकसित की जाने वाली अयोध्या की ग्रीनफील्ट डाउनशिप में पहली बार आवासीय प्लाटों के लिए मंगलवार को लाटरी निकाली गई। 312 लोगो की लाटरी निकाली गई जिसमें 300 लोगों को आवासीय प्लाट का आवंटन कर दिया गया। इस आवंटन के साथ ही परिषद ने करीब 300 करोड़ रुपए की आमदनी की। आवास एवं विकास परिषद की ओर से ग्रीनफील्ड टाउनशिप के लिए आवासीय प्लाट पहली बार ब्लॉक खोला गया है। आवास विकास परिषद के अयोध्या धाम स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाटरी की गई। आवास एवं विकास परिषद के उपायुक्त चंदन पटेल ने बताया कि 312 लोगों की लॉटरी की गई जिसमें से 300 प्लाट बेचे गए। उन्होंने बताया कि 100, 150 और 200 वर्ग मीटर के प्लांटों का आवंटन किया गया है। इनमें सबसे अधिक 100 वर्ग मीटर...