अयोध्या, अगस्त 15 -- चेहलूम के जुलूस में अलम के साथ लहराया भारत की शान तिरंगा झंडा फोटो इमामबाड़ा जवाहर अली खान से बरामद चेहल्लुम के जुलूस में मातम करती अंजुमन अयोध्या संवाददाता l हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों की याद में शुक्रवार को अयोध्या महानगर में चेहल्लुम का शाही जुलूस निकल गया इमामबाड़ा जवाहर अली खान के ऐतिहासिक स्थल से निकल गए अवध की पहली राजधानी कहिए जुलूस गमगीन माहौल मे जब निकला तो अंजुमन होने हजरत इमाम हुसैन के परिवार के सदस्यों की शाम के कैदी खाने से रिहाई का मंजर पेश कियाl जुलूस में आलम, ताजिया और हमारी अमारी की जियारत करने के लिए बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हुईl यह जल उस गुजरी बाजार से होता हुआ अंजुमन आवे दिया इमामबाड़ा फैजाबाद में खजूर की मस्जिद तक पहुंचा जहां से अंजुमन ए हुसैनिया वजीरगंज अपने ...