नई दिल्ली, जून 4 -- राम मंदिर के भूतल तल पर रामलला के रूप में बालक राम की प्राण-प्रतिष्ठा पिछले साल 22 जनवरी को हो चुकी है। अब प्रथम तल पर राजा राम के रूप में उनके दरबार की प्रतिष्ठा हो कल यानी गुरुवार को होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान के विग्रह का नेत्रोन्मिलन कर आरती उतारेंगे। अभिजित मुहूर्त में पूर्वाह्न 11.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे के मध्य प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने कहा कि गंगा दशहरा के पर्व पर निकाला गया यह मुहूर्त बहुत ही शुभ है। उन्होंने कहा कि यह भी सुखद संयोग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इसी दिन जन्म दिवस भी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने जन्म दिवस के अवसर पर राजा राम की प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि राम...