बस्ती, दिसम्बर 25 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र में जड़ी-बूटी बेचने वाले हरियाणा के व्यापारी का अपहरण किए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। बदमाश उसे कार से अयोध्या ले गए और वहां दो एटीमए से 50 हजार रुपये निकलवा लिए और उसे वहीं छोड़कर भाग गए। इस मामले में परसरामपुर पुलिस ने अपहरण और रंगदारी तथा लूट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला स्थित शाहबाद मारकंडा क्षेत्र स्थित तंगोर निवासी वीरेंद्र सिंह परसरामपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के सामने जड़ी-बूटी बेचते थे। उन्होंने वहीं सड़क के किनारे टेंट लगा रखी थी। वीरेंद्र सिंह ने परसरामपुर थाने पर पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को चार पहिया वाहन से चार लोग उनकी दुकान पर पहुंचे। कार सवारों ने उन्हें जबरिया अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी।...