वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 8 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंची। यहां उन्होंने कहा बुधवार की शाम रामनगरी में उन्होंने कहा कि त्यागराज स्वामीगल, पुरंदर दास और अरुणाचल कवि ने भारतीय शास्त्रीय संगीत और भक्ति परंपरा को विश्व पटल पर स्थापित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक है। उनके काव्य और रचनाओं ने समाज को प्रेम, भक्ति और एकता के सूत्र में पिरोया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संयुक्त रूप से रामजन्मभूमि परिसर से सटे टेढ़ी बाजार चौराहे पर स्थित बृहस्पति कुंड में स्थापित की गई दक्षिण भारतीय तीन संतों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। सीतारमण ने बृहस्पति कुंड की भव्यता और शांति देखकर अपनी प्रस...