लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने योजनाओं के लिए मुफ्त भूमि उपलब्ध कराने का फैसला किया है। अयोध्या में इंटेलिजेंस ब्यूरो के ओसीआर कांप्लेक्स निर्माण के लिए 1000 वर्ग मीटर भूमि देने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। अयोध्या में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की मंडल स्तर पर अधिष्ठापित इकाई पुलिस थाना एंटी करप्शन की स्थापना के लिए भूमि देने का फैसला किया गया है। इसके साथ हमीरपुर में भारत सरकार द्वारा संचालित योजना आपकी सखी आशा ज्योति केंद्र वन स्टाप सेंटर के भवन निर्माण के लिए महिला कल्याण विभाग को भूमि देने का फैसला किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...