नई दिल्ली, जून 9 -- अयोध्या में अपना घर बनाना का मौका यूपी की योगी सरकार देने जा रही है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपनी नव्य अयोध्या ग्रीन फील्ड टाउनशिप में आवासीय भूखंडों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है। नव्य अयोध्या में पहली बार आवासीय भूखण्डों के लिए बुकिंग खोली जा रही है। आवासीय भूखंडों के पंजीकरण की दरें भी निर्धारित कर दी गई हैं। यहां 37300 रुपए प्रति वर्ग मीटर में भूखंड मिलेंगे। इसके अलावा 12% फ्रीहोल्ड और अन्य चार्ज भी देने होंगे। 15 दिनों के भीतर इनके लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अयोध्या में 1800 एकड़ में नव्य अयोध्या टाउनशिप विकसित कर रहा है। इस टाउनशिप में अब लोगों को प्लॉट खरीदने का अवसर मिलने वाला है। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने आवासीय भूखंडों के पंजीकरण खोलने की मंजूरी दे दी है। इसी के साथ आवास...