अयोध्या, नवम्बर 15 -- बीकापुर,संवाददाता। बीकापुर तहसील के लेखपालों ने अपनी विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी श्रेया को सौंपा। तहसील सभागार में पहुंचे लेखपालों ने कहा कि लगातार बढ़ते कार्यभार,सीमित संसाधनों और पदोन्नति प्रक्रिया में देरी से राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उपजिलाधिकारी श्रेया ने आश्वासन दिया कि मांग पत्र को उच्चाधिकारियों तक तत्काल भेजा जाएगा और समाधान के लिए अपेक्षित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है,जिससे जनता से जुड़े कार्य सुचारु रूप से चलते रहें। इस मौके पर लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष विनोद पाण्डेय,तहसील अध्यक्ष अंकुश वर्मा,नंद किशोर सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...