अयोध्या, सितम्बर 19 -- अयोध्या संवाददाता। शारदीय नवरात्र से एक माह तक चलने वाले मिशन शक्ति अभियान के पांचवे संस्करण को सफल बनाने के लिए पुलिस महकमा तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार को एसएसपी ने जिले के नोडल अधिकारी की मौजूदगी में बीट से जुडी महिला आरक्षियों के साथ बैठक की। बैठक में अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की और मिशन पांच के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अभियान को सुचारु रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। महिला सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए वर्ष 2020 के शारदीय नवरात्र पर 17 अक्टूबर को मिशन शक्ति अभियान शुरू किया गया था। तब से अभियान का चार चरण पूरा हो चुका है और इस शारदीय नवरात्र में पांचवा चरण शुरू होना है। जिसके लिए शासन की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश पुलिस-प्रशासन को भेजा...