अयोध्या, सितम्बर 19 -- अयोध्या संवाददाता। महिलाओं के स्वावलंबन,सुरक्षा और संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार की और से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान के तहत इस बार भी शारदीय नवरात्र में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मठ-मंदिरों पर स्थानीय कलाकारों और मंडली के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए संस्कृति विभाग ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद को एक लाख रूपये का बजट आवंटित किया है। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में प्रमुख सचिव संस्कृति ने आयोजन को लेकर तैयारी का निर्देश दिया है। इस बार मिशन शक्ति अभियान का पांचवा संस्करण शुरू होना है। संस्कृति विभाग की ओर से हर नवरात्र को मिशन शक्ति अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए धर्मिक आयोजन कराया जा रहा है। इस बार भी मठ-मंदिरों पर यह धार्मिक कार्य्रक्रम जिला स्तरीय,तहसील स्त...