जहानाबाद, अगस्त 5 -- स्वामी जी के पार्थिव शरीर को लाया गया बभना, दर्शन को उमड़े भक्त पटना के एक अस्पताल में छोड़ा नश्वर शरीर, काफी दिनों से चल रहे थे बीमार जहानाबाद, नगर संवाददाता। अयोध्या स्थित मारुति सदन और बभना समेत आधा दर्जन ठाकुरबाड़ियों के मंहत, प्रसिद्ध संत श्री मधुसूदन दास जी महाराज ने मंगलवार को नश्वर शरीफ त्याग बैकुंठ धाम के लिए प्रस्थान किया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और पटना के अस्पताल में ईलाजरत थे। मंगलवार को उनके परलोक गमण के बाद पार्थिव शरीर को शहर के बभना स्थित ठाकुरबाड़ी में लाया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बभना और मारुति सदन मठसे जुड़े वैष्णव संप्रदाय के भक्तों ने स्वामी जी का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कई भक्त विलख रहे थे। बभना ठाकुरबाड़ी का पूरा माहौल गम...