अयोध्या, नवम्बर 28 -- धर्मनगर, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत विधायक खेल स्पर्धा 2025-26 का शुभारम्भ शुक्रवार को सत्यनामी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शुक्लापुर में हुआ। मुख्य अतिथि रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण अंचल से छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए युवा कल्याण विभाग सक्रिय मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधायक ने ऐसे आयोजन को युवाओ के लिए वरदान बताया। नोडल अधिकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोहर उपाध्याय ने बताया कि सब जूनियर वर्ग (बालिका वर्ग) 100 मीटर दौड़ में शिफा बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 8...