अयोध्या, नवम्बर 28 -- अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत बकचुना के ग्रामीणों ने मां कामाख्या धाम मार्ग में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार को सौपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रस्तावित मार्ग को कुछ विरोधी तत्वों द्वारा बदला जा रहा है,जिससे उन्हें असुविधा होगी। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि सूबे की सरकार द्वारा मां कामाख्या धाम के लिए प्रस्तावित मार्ग बकचुना गांव से होकर गुजरना था। इस मार्ग पर गांव के अंदर 400 मीटर आरसीसी रोड भी स्वीकृत हो गई थी। लेकिन अब कुछ लोग पीडब्ल्यूडी विभाग को गुमराह कर मार्ग को दूसरी तरफ से निकलवाना चाहते हैं,जहां आबादी बहुत कम है। ग्रामीणों के अनुसार,यदि मार्ग दूसरी तरफ से निकाला जाता है,तो...