अयोध्या, जनवरी 4 -- अयोध्या। अयोध्या महोत्सव में मिसेज मिस एंड मिसेज कल्चर इंडिया में प्रतिभागियों ने शानदार रैम्प वाक किया। किड्स रनवे 2026 के अंतर्गत प्यारे प्यारे बच्चोँ के रैम्प वाक् ने दर्शकों को तालियां बजवाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की जज तृषा शेट्टी के निर्णय के आधार पर मिस्टर, मिस कल्चर और बेस्ट किसड्स रनवे के साथ साथ मिस्टर स्टाईलिस्ट,मिस्टर एलीजेंट, मिस्टर यंगेस्ट स्टार, मिस्टर स्टाईल,मिस्टर चार्मिंग, मिस्टर बेस्ट वाक, मिस्टर हैंडसम, मिस ब्यूटीफुल, मिस ग्लामरस, मिस कल्चर इण्डिया 2026 आदि के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की जज तृषा शेट्टी ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों की तारीफ़ कर इतनी सुंदर व व्यवस्थित प्रतियोगिता कराने के लिए आयोजन समिति को बहुत बहुत बधाई दी। ...