अयोध्या, जून 26 -- रुदौली। नगर के पुष्करपुरम कॉलोनी की उषा देवी पत्नी रमेश कुमार के साथ ठगी की वारदात सामने आई है। बुधवार दोपहर में नवाब बाजार चौराहे के पास महिला किसी रिश्तेदार से मिलने जा रही थीं। उसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका और बातचीत में उलझा दिया। युवकों ने खुद को तांत्रिक बताते हुए महिला से बेटे की जान पर संकट होने को लेकर भय पैदा कर दिया और उसके लिए विशेष उपाय करने की सलाह दी। झांसे में महिला आ गई और युवकों की बात मानते हुए सोने का झाला और मंगलसूत्र उतारकर उनके हाथ में दे दिया। दोनों युवक मौके से फरार हो गए। जब महिला को लुटने का एहसास हुआ तो कोतवाली रुदौली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...