अयोध्या, नवम्बर 5 -- भदरसा संवाददाता। के एम शुगर मिल मसौधा की ओर से इस वर्ष 14 नवंबर से पेराई सत्र शुरू शुरु किया जाएगा। जिसके लिए मिल प्रबंधन ने सात नवंबर को इंडेंट जारी करने का निर्णय लिया है। चीनी मिल के अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि मसौधा चीनी मिल ने इस बार एक करोड़ 25 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए 14 नवंबर को पेराई सत्र की शुरुआत की जाएगी। किसानों को गेहूं आदि बुआई करने का मौका मिल जाए, इसके लिए पेराई सत्र जल्दी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि साफ-सुथरा गन्ना लेकर आएं, जिससे रिकवरी अच्छी हो। रिकवरी अच्छी होगी तो किसानों को समय से गन्ना मूल्य का भुगतान मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...