संभल, नवम्बर 20 -- सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदू जागृति मंच द्वारा आयोजित 'ऐतिहासिक-आध्यात्मिक चर्चा' में संभल की पावन भूमि को भगवान श्रीकल्कि अवतार की जन्मस्थली मानते हुए इसे अयोध्या, मथुरा और काशी की तरह पूजनीय और महत्वपूर्ण घोषित किया गया। कार्यक्रम में मंच के जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि जैसे त्रेता में अयोध्या भगवान श्रीराम के कारण पूजनीय बनी और द्वापर में मथुरा भगवान श्रीकृष्ण के कारण प्रसिद्ध हुई, उसी प्रकार कलियुग में संभल भगवान कल्कि विष्णु की अवतार स्थली होकर विश्व में आध्यात्मिक महत्ता रखता है। उन्होंने कहा कि संभल पर महाप्रलय का प्रभाव नहीं पड़ता, यह नगर चारों युगों से अपने अस्तित्व में रहा है। सतयुग में सत्यव्रत, त्रेता में महदगिरि, द्वापर में पिंगल और कलियुग में संभल के नाम से प्रसिद्ध हो...