अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरूरपुर में भारी गहमा गहमी के बीच कोटेदार का चुनाव संपन्न हुआ। जहां भारी जन संख्या बल के आधार पर राहुल कुमार पुत्र जमुना प्रसाद कोटेदार चुने गए हैं। दूसरे पक्ष से विरोध में दावेदारी जता चुके राकेश कुमार पुत्र धर्मपाल विरोध में ग्रामीणों का भारी हुजूम देख बैठक से भाग निकले। यही नहीं ग्राम प्रधान संतोष कुमार यादव भी अपने समर्थित प्रत्याशी की हार देख नहीं सके और वह भी बैठक छोड़ बिना कार्यवाही संपन्न कराए भाग निकले। ग्राम पंचायत सरूरपुर के कोटेदार की मृत्यु के उपरांत से गांव का कोटा पड़ोसी ग्राम पंचायत तेंधा से संबद्ध चल रहा है। ग्राम पंचायत की पांच बार खुली बैठक इसके पूर्व संपन्न हो चुकी थी। जहां विवाद हो जाने की स्थिति में कार्यवाही नहीं पूर्ण हो सकी थी। बुधवा...