अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या, संवाददाता। गुजरात के भावनगर से अयोध्या तक और अयोध्या से भावनगर तक सीधी रेल सेवा शुरू होने पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह रेल सेवा न केवल गुजरात और अयोध्या के बीच एक नया सेतु स्थापित करेगी, बल्कि श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों और व्यापारियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यह ट्रेन लंबे समय से अयोध्या और गुजरात के लोगों की एक बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिस पर केंद्र सरकार ने संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के साथ अमल किया है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि रामभक्तों के लिए श्रद्धा का मार्ग है जो गुजरात की भूमि को सीधे श्रीरामजन्मभूमि से जोड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...