अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति और विविधता विश्वभर में अनूठी है। उन्होंने अपने जीनकाल में किए भ्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति का अपना एक अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से सदभाव बढ़ता है और सभी को एक साथ जोड़ने का कार्य करता है। यह बातें कुलपति ने अवध विवि के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग की ओर से विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। मौके पर मुख्य अतिथि नगर आयुक्त, मुख्य वक्ता स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी, प्रो. शैलेंद्र वर्मा प्रो. एसएस मिश्र, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. निमिष मिश्र, डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. अनीता मिश्रा, डॉ. कपिल देव, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. राकेश कुमार मौजूद रहे। संचालन डॉ. महेंद्...