अयोध्या, अक्टूबर 5 -- योगीराज भरत की तपोस्थली भरतकुण्ड स्थित सरोवर में अचानक मछलियों के मरने से हलचल मच गई। वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ तो जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। उपजिलाधिकारी सोहावल को मौके पर भेज निरीक्षण कराया है और नगर पंचायत ने सरोवर की साफ-सफाई शुरू करवा दी है। एसडीएम सविता देवी का कहना है कि सरोवर में आक्सीजन की कमी इस घटना का कारण बताया गया है। आस्था के केंद्र भरतकुंड सरोवर में आसपास से लेकर दूर-दराज के लोग स्नान करने आते हैं। सरोवर में मछलियां डाली गई थीं। जिन्हें श्रद्धालु खिलाते-पिलाते है और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। अचानक मछलियों के मरने की सूचना से क्षेत्र से लेकर प्रशानिक अमले में हलचल मच गई। मामले में डॉक्टरों की टीम भेज जांच पड़ताल कराई गई है। नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद और अधिशासी अधिकारी ...