अयोध्या, अक्टूबर 14 -- बीकापुर,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरनी पिपरी चौराहे पर आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित 11 दिवसीय रामलीला मंचन में रविवार की रात कलाकारों ने अंगद रावण संवाद,लक्ष्मण शक्ति आदि लीलाओं का जीवंत मंचन किया। देर शाम को रामलीला मंचन का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि जिला सचिव एवं समाजसेवी मुकुल आनंद ने भगवान राम के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन चरित्र अनुकरणीय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...