अयोध्या, जून 18 -- अयोध्या संवाददाता। गंभीर रूप से बीमार दो अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन की ओर से समुचित इलाज के लिए 28 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह आर्थिक मदद एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से की जाएगी। यह निर्णय बुधवार को आयोजित बार एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। बैठक में एक अधिवक्ता की शिकायत के मामले में भी विचार-विमर्श हुआ। बार एसोसिएशन की बुधवार को संपन्न बैठक काफी हंगामा खेज रही। बैठक में गंभीर रूप से बीमार अधिवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव और सुरेंद्र गुप्ता के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने का मामला रखा गया और इस पर काफी देर तक चर्चा हुई और कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। विचार-विमर्श के बाद समूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि दोनों बीमार अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इसके लिए प्रत्येक अधिवक्ता अपनी ओर से 100-100 रुप...