अयोध्या, नवम्बर 15 -- अयोध्या, संवाददाता। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि अधिवक्ता सभा लोकतंत्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार व शासन में बैठे लोगों पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा निष्पक्षता शब्द का अर्थ ही नहीं जानती है। सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम करती है। यह बातें प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर अधिवक्ता सभा के मनोनयन पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता सभा लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाएगी। उनहोंने कहा कि आजाद भारत में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान में कमजोर,...