अयोध्या, नवम्बर 8 -- शुजागंज। रूदौली तहसील क्षेत्र के खैरनपुर के छात्र चमन यादव एवं अमन यादव द्वारा स्मार्ट सिटी व वैल्कनो प्रोजेक्ट बनाने पर समाजसेवी पवन कुमार शर्मा व जीत बहादुर लोधी ने सम्मानित किया। चमन कक्षा- पांच और अमन कक्षा- चार का छात्र हैं। दोनों छात्र भविष्य में वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इस दौरान शिवांशु, अंशुमान यादव, ओमप्रकाश व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...