अयोध्या, जून 24 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले में एक समान बारिश नहीं हो रही है खंड वर्षा को लेकर मौसम वैज्ञानिक चिंतित हैं। मौसम प्रणाली ठीक ना होने के पीछे पर्यावरण असंतुलन मुख्य कारण माना जा रहा है। अभी तक जिले में एक समान बारिश नही हुई है। बुधवार देर शाम जिले के मवई, पटरंगा और अमानीगंज में ही बारिश हुई जबकि शहरी क्षेत्र में सुबह भोर में कुछ समय के लिए हल्की बरसात हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में 17.8 मिमी बारिश दर्ज की है। मंगलवार को देश के कई प्रदेशों के मौसम वैज्ञानिकों की ऑनलाइन मीटिंग प्रस्तावित है। जिसमें सभी वर्तमान मौसम के हालात पर जानकारी साझा करेंगे। एक जगह पर बारिश और कुछ किलोमीटर के फासले पर पानी की कुछ बूंद भी नही गिर रही है। सोमवार को जिले भर में बादलों ने घेरा लेकिन पानी कहीं- कहीं गिरा वो भी ज्यादा मात्रा में नही। मौस...