मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। खान-पान के शौकीन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जुड़ाव मुजफ्फरपुर से भी रहा है। बात 1980 की है। विधानसभा चुनाव का माहौल था। भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी मुजफ्फरपुर पहुंचे। शहर के गोला इलाके में व्यवसायी अयोध्या बाबू के घर पर पांच दिनों तक ठहरे। यहीं से समस्तीपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में चुनाव प्रचार में जाते थे। रोज सुबह एम्बेसडर कार से निकलते और शाम या रात तक लौटते। शाम में आने पर अयोध्या बाबू के साथ बैठकर वाजपेयी चाव से मछली-भूजा का नाश्ता करते थे। फिर रात में घरवालों के साथ बैठकर खाना खाते थे। वाजपेयी जी चुनावी दौरे पर निकलते समय मकुनी (सत्तू भरी रोटी) और अचार ले जाना नहीं भूलते थे। इसकी जिम्मेवारी उन्होंने अयोध्या बाबू के पुत्र कमलेश्वर प्...