नई दिल्ली, जुलाई 2 -- सीजल इंडिया को उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। अयोध्या बाईपास बनाने की जिम्मेदारी इस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिली है। NHAI ने कंपनी को 35 किमी लंबी बाईपास सड़क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस अच्छी खबर का असर सीगल इंडिया के शेयरों पर भी दिखा। कंपनी के शेयर बीएसई पर मंगलवार को Rs.271.45 पर बंद हुए, जो पिछले भाव से Rs.17.80 यानी 7.02% की तेजी दर्शाता है। आज भी इस पर निवेशकों का फोकस रहेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सीगल इंडिया (Ceigall India) ने मंगलवार, 1 जुलाई को बताया कि उसकी सहायक कंपनी 'सीगल नॉर्दर्न अयोध्या बाईपास प्राइवेट लिमिटेड' को NHAI से अयोध्या में एक बड़ा सड़क प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1,199.30 करोड़ रुपये है। कंपनी को उत्तर प्रदेश में 35.40 किलोमीटर लंबा 4/6 लेन वाला उत्तरी अयोध्...