अयोध्या, नवम्बर 15 -- जाना बाजार। गोसाईगंज विधान सभा में मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर बहुजन समाज पार्टी ने बैठक शुरु कर दिया है । इसके तहत तारुन ब्लॉक के केला लाल खां सेक्टर के अंतर्गत नंदलाल का पुरवा में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक किया। इस संबंध में जानकारी बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र भारती ने बताया कि नंदलाल का पुरवा में बूथ स्तर पर बैठक कर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए नए मतदाताओं को प्रेरित किया गया है। साथ ही बीते नौ अक्टूबर को लखनऊ में संपन्न हुए ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अयोध्या मंडल प्रभारी रमेश कुमार गौतम,घनश्याम,शिवपूजन,बालक राम सहित बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण मौज...