अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या,संवाददाता। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है। कोई ऐसी ग्राम पंचायत नहीं है जहां कि सड़कें गड्ढों में न तब्दील हुई हों। बारिश के बाद इन सड़कों की स्थिति और भी खराब हो गई है। इन्हीं सड़कों मे इनायत नगर से बीकापुर को जोड़ने वाली सड़क का भी है। तहसील मुख्यालय मिल्कीपुर से बीकापुर तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग से प्रतिदिन दस हजार से भी अधिक लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार इस मार्ग को सही कराने की जहमत नहीं मोल ले रहे हैं। इनायत नगर बाजार से लगभग आठ सौ मीटर की दूरी पर स्थित भागीपुर में यह सड़क पूरी तरह बैठ चुकी है। सड़क के जगह जगह बैठ जाने से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। सड़क के किनारे जल निकासी के ...