विशेष संवाददाता, नवम्बर 24 -- श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी के अलावा करीब सात हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद किए गए हैं। राम मंदिर के आसपास का पूरा इलाका अभेद्य किले में बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार को तैयारियों के निरीक्षण के दौरान आईजी और एसपी से सुरक्षा व्यवस्था के हर बारीक बिन्दु पर चर्चा की। आईजी प्रवीण कुमार ने उन्हें बताया कि किस तरह से कई विशेष इकाइयों की ड्यूटियां भी लगाई गई है। छतों पर फोर्स के अलावा हर प्रवेश व निकास द्वार पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। इसके अलावा माइंस टीम, बीडीएस यूनिट, एक्स-रे स्कैनिंग मशीन, सीसीटीवी मॉड्यूल, हाई रिस्पॉन्स वैन, पेट्रोलिंग यूनिट और एम्बुलेंस यूनिट भी तैनात कर दी गई है।...