अयोध्या, अगस्त 20 -- मवई,संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र अके रानीमऊ गांव में सोमवार की शाम को बकाया वसूली करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के आधा दर्जन कर्मियों को विद्युत उपभोक्ता ने बंधक बना लिया। आरोप है कि उपभोक्ता ने विद्युतकर्मियों के साथ गाली- गलौज व हाथापाई भी की। वहीं आरोपी उपभोक्ताओं की मानें तो विद्युतकर्मी कनेक्शन काटने व मीटर बोर्ड उखाड़ने का विरोध जताया था। फिलहाल विद्युतकर्मी की तहरीर पर पटरंगा पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दी है। रानीमऊ गांव निवासी श्यामजी गुप्त पुत्र संगम लाल गुप्त का विद्युत कनेक्शन रायपुर फीडर से है। उनके घर पर सोमवार को विद्युत विभाग के टीजीटी विजय कुमार गौतम टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने जब विद्युत एकाउंट चेक किया तो उसमें लगभग 56 हजार रुपए का बकाया था। जिसपर उन्होंने कर्मचारियों से कनेक्शन काटने व ...