कुशीनगर, नवम्बर 4 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने जा रही अयोध्या प्रीमियर लीग में इस बार कुशीनगर जिले के पडरौना निवासी राहुल गुप्ता को बेतवा ब्लास्टर्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। राहुल गुप्ता लंबे समय से क्रिकेट में अपनी कोचिंग और चयन कार्यों के माध्यम से पहचान बना चुके हैं। अयोध्या प्रीमियर लीग का आयोजन अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। इस लीग में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच राज्यस्तरीय खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और क्रिकेट के स्तर को आगे बढ़ाना है। पडरौना शहर के सुभाष चौक निवासी राहुल गुप्ता को बेतवा ब्लास्टर्स टीम का कोच बनाया गया है। वर्तमान में राहुल खेल विभाग के अधीन चौक स्...