अयोध्या, फरवरी 15 -- अयोध्या, संवाददाता। डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोटर्स स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व. राकेश चन्द्र कपूर 'पल्लू भईया' मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-10 अयोध्या मार्बल कप के छठे दिन शनिवार को दो मैच खेले गये। आयोजन अध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव व आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेटकर और स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि शक्ति सिंह ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। पहले मैच में अयोध्या र्स्पाटन व एकता क्लब के बीच खेल गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अयोध्या र्स्पाटन 19.4 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। अयोध्या र्स्पाटन के बल्लेबाज विकास यादव ने 32 गेंद पर 6 चौके की मदद से 41 रन व प्रकाश मध्यान ने 19 गेंद पर 1 चौके की मदद से 21 रन बनाए। वहीं एकता क...